Holi 2023 पर बाजार में छाई Yogi-Modi की जोड़ी, Bulldozer Baba पिचकारी की High Demand

होली में पहले फिल्मी सितारों का बोलबाला हुआ करता था लेकिन अब मोदी और योगी छाए हुए हैं। लेकिन टॉप ट्रेंड पर हैं बुलडोजर बाबा। गोरखपुर के बाजारों में बुलडोजर पिचकारी की डिमांड बनी हुई है। मोदी और योगी मास्क की डिमांड भी भरपूर है। होली के रंगों में बुलडोजर बाबा का रंग भी शामिल है।