Holi Special: Rajasthan के इस गांव में 70 साल से क्यों नहीं जलाते हैं होलिका ?

होलिका का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से सटे हरणी गांव एक ऐसा गांव है जहां 70 साल से होलिका दहन नहीं की गई क्योंकि आज से 70 साल पहले होलिका दहन के दौरान भयंकर आगजनी हो गई थी.