Hyderbad University में BBC Documentary को लेकर मचा बवाल | Hindi News | TNN Originals
Hyderbad University में BBC Documentary को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां SFI और ABVP के छात्र आपस में भिड़ गए. SFI ने यहां बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी तो उसके जवाब में एबीवीपी ने The Kashmir Files फिल्म दिखाई. सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रीनिंग का वीडियो वायरल है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर बैन के बावजूद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एसएफआई के छात्रों ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की.#hyderbaduniversity#sfi#bbcdocumentary#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited