I.N.D.I.A गठबंधन में Aam Aadmi Party पर Congress को ऐतबार नहीं हो रहा. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal एक के बाद एक ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे कांग्रेस सबसे ज्यादा संकट में पड़ती दिख रही है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आप ने अब हरियाणा में भी अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. आप के इसी रवैए को देखते हुए Congress Leader Sonia Gandhi ने Hyderabad में Congress CWC के पहले दिन इंडिया ब्लॉक को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी के खिलाफ जीत के लिए एकजुट होकर लड़ना जरूरी है. साफ है कि सोनिया गांधी का इशारा आम आदमी पार्टी की तरफ ही था.