I.N.D.I.A. नाम से PM Modi को घेरने चली विपक्षी पार्टियां फंसी, Delhi में शिकायत दर्ज!

बेंगलुरु में दो दिन तक मंथन के बाद विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम 'I.N.D.I.A.' रखा, लेकिन अब इसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने पर दिल्ली पुलिस में शिकायत हो गई है. ऐसे में जानते हैं कि कैसे इस नाम की वजह से विपक्षी पार्टियां कानून पचड़े में फंस सकती हैं?