IAS Puja Singhal को इस शर्त पर मिली जमानत |Hindi News
Jharkhand की निलंबित IAS Puja Singhal को Supreme Court से जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक माह की अंतरिम जमानत दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी. इससे पहले पूजा सिंघल ने झारखंड हाई कोर्ट में भी जमानत याचिका दायर की थी जो खारिज हो गई थी. पूजा सिंघल ने अपनी याचिका में अपनी बेटी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा सिंघल ने जमानत याचिका में बेटी के इलाज के दौरान उसकी देखभाल की बात कोर्ट को बताई थी.#IASPujaSinghal #PujaSinghal#PoojaSinghal#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited