विराट ने 50वां शतक बनाने के बाद अपने जश्न में झुक कर सचिन को सम्मान भी दिया। सचिन सचिन के नारे को विराट विराट के नारे में बदलते हमने देखा है। विराट कोहली ने बड़े मंच पर बड़ा कारनामा कर दिया है। इस वर्ल्डकप में कोहली 700 से अधिक रन ठोक चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी 600 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। ये वर्ल्डकप विराट और टीम इंडिया का है। ये वर्ल्डकप तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा का है। शायद आखिरी बार वनडे वर्ल्डकप में ये जोड़ी हमें दिखाई दे रही हो। लेकिन विराट कोहली के लिए क्या ही कहें. एक ही तो दिल है चीकू, कितनी बार जीतोगे।