अंग्रेजों के शुरु किए खेल में अंग्रेज खुद फिसड्डी साबित हुए। पहला ICC Criket World Cup वर्ल्डकप जीतने में भाईयों को 50 साल लग गए। वो भी जीता तो कैसे? खैर इस मुल्क में अंग्रेज तो चले गए हैं लेकिन अंग्रेजी छोड़ गए हैं और कुछ अपने सैंपल भी। वैसे तो इस वर्ल्डकप से भी अंग्रेजों का पत्ता कट ही चुका है लगभग लेकिन ( India Vs England ) भारत के मुकाबले से पहले हम आज उन देसी एक्सपर्ट्स से बात करेंगे जिनके ऊपर अंग्रेजों का असर सबसे ज्यादा है।