वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर 'हमास और इजरायल' के बीच जारी जंग ने एंट्री की है. सबसे पहले पाकिस्तानी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक जड़ने के बाद इस जंग को याद दिलाया था। अब दूसरी बार इस 'हमास-इजरायल जंग' ने भारत और पाकिस्तान के मैच में एंट्री ली है। 'हमास-इजरायल जंग' ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान दूसरी बार वर्ल्ड कप में एंट्री की. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।.