भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे और बुरी तरह घायल हुए भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant को ICU में शिफ्ट किया गया है. ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल के ICU में रखा गया है. डॉक्टर की एक बड़ी टीम उनकी निगरानी कर रही है. ऋषभ की मां अस्पताल में ही मौजूद दिखीं, हाथ जोड़कर प्रार्थना करती उनकी ये तस्वीर भी सामने आई. ज़ाहिर है मां की मामता का किसी से मुकाबला नहीं. ऋषभ की हालत को लेकर उनकी मां सरोज बेहद फिक्रमंद हैं. तभी तो वो बेटे के जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं करती दिखीं. बता दें कि ऋषभ का 30 दिसंबर 2022 को सुबह सवा पांच बजे के करीब रुड़की के पास accident हो गया था.