Uttar Pradesh में नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों के Illegal Madrasas के फंडिंग की जांच होगी. यूपी की Yogi Adityanth सरकार ने इन जिलों के डीएम को यह जांच करने को कहा है. यह जांच उन मदरसों की होगी जिन्होंने यह कहा है कि वे अपने संस्थानों को चलाने के लिए जकात यानी दान से मिले पैसों पर ही निर्भर है. इसका मतलब है कि इन मदरसों ने अपना फंडिंग सोर्स मुख्य तौर पर जकात को ही घोषित किया है.