पिछले तीन साल किसी भी देश के लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। क्योंकि एक तरफ दो साल से कोरोना था, फिर पिछले साल रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हो गया। जो अभी तक चल रहा है। और इसी फरवरी में युद्ध को एक साल हो जाएंगे। तीन साल से ऐसी स्थितियां हैं, जिससे पूरी तरह से उबर पाना हाल फिलहाल में किसी भी देश के लिए मुमकिन नहीं है। लेकिन भारत दुनिया में इकलौता देश है, जिसने ये काम करके दिखा दिया है.आज ही IMF ने दुनिया भर के देशों का लेटेस्ट ग्रोथ अनुमान बताया है। इसमें भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे है।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginal