India Canada Diplomatic War: Bharat के खिलाफ Propaganda चला रहा Canada अब अपने ही जाल में फंसता जा रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब अपने ही देश में घिर गए हैं.भारत ने जी-20 समिट के दौरान ट्रूडो के सामने खालिस्तानियों का मुद्दा क्या उठाया ट्रूडो तिलमिला गए और उसके बाद से ही वो भारत के खिलाफ बेबुनियाद और मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं. खालिस्तानी हमदर्द ट्रूडो की अब अपने ही देश मे जमकर फजीहत हो रही है. वो खुलेआम खालिस्तानियों का बचाव कर रहे हैं.तभी तो पन्नू जैसे खालिस्तानी आतंकी कनाडाई हिंदुओं को खुलेआम धमकी दे रहा है उन्हें Canada छोड़कर भारत जाने को कह रहा है और ट्रूडो बेबस है या यूं कहें ये सबकुछ होने दे रहे हैं.