कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव चरम पर है। लेकिन इस विवाद के पीछे पाकिस्तान और ISI कनेक्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बता दें कि ISI हमेशा से खालिस्तानी उग्रवादियों को हथियार और पैसों से मदद करता आया है। बब्बर खालसा जैसे कई आतंकी संगठनों के आतंकी पाकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। अब कनाडा भी खालिस्तानी आतंक का गढ़ बनता जा रहा है। लेकिन इस सबके पीछे पाकिस्तानी ISI कनेक्शन की बात खुलकर करनी ज़रूरी है।