India-Canada Latest Update: अमेरिका ने भारत-कनाडा के बीच बोए दुश्मनी के बीज ?
India-Canada Latest Update: Khalistani आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर Bharat और Canada के बीच तनाव चरम पर है.शायद इससे पहले दोनों देशों के बीच रिश्तों में कभी इस तरह की कड़वाहट नहीं देखी गई.कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की कनाडा में हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाए थे कि भारत इस हत्याकांड में शामिल है.भारत ने पुरज़ोर तरीके से कनाडा के इन झूठे और मनगढ़ंत आरोपों का जवाब देते हुए इसे कनाडा का प्रोपेगेंडा बताया और कहा कि आरोप निराधर और प्रेरित हैं.इसके बाद दोनों देशों ने एक एक दूसरे के राजनयिक को निकाल दिया और भारत ने तो कनाडा के नागकिकों को वीजा देना भी बंद कर दिया है. भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद में अमेरिका की भूमिका सवालों के घेरे में नजर आ रही है कैसे इस वीडियो में जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited