India-Canada के बढ़ते तनाव के बाद, PM Trudeau की टेंशन बढ़ाने वाला सर्वे !

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी बयानों के बाद लगता है कि ट्रूडो की मुश्किलें अब अपने घर में ही बढ़ती जा रही है. दरअसल भारत से तनाव के बीच जस्टिन ट्रूडो के लिए बुरी खबर सामने आई है. अगले आम चुनाव से पहले कनाडाई मीडिया ने जो सर्वे करवाया है उसमें ट्रूडो पीएम की रेस में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इस सर्वे के मुताबिक, कनाडा के लोग अगले चुनाव में पीएम पद के लिए ट्रूडो की तुलना में विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे को ज्यादा योग्य मानते हैं। बता दें की कनाडा में 2025 में आम चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले आया ये सर्वे ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी की टेंशन बढ़ाने वाला है। कनाडा के एक न्यूज चैनल के लिए IBSO ने किए सर्वे में पता चलता है कि कनाडा के लोग विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे को पीएम के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार के रूप में देखते हैं। सर्वे में 39% लोगों ने उन्हें पीएम पद के लिए योग्य माना है। जबकि ट्रूडो के पक्ष में सिर्फ 30% वोट पड़े हैं।