India-Canada विवाद के बीच US Congress में पहली बार गूंजी Sikh धर्म की गुरबानी
Updated Sep 30, 2023, 06:46 PM IST
अमेरिका के यूएस कांग्रेस की शुरुआत और अंत सिख धर्म की गुरबानी के साथ हुई। संसद में अरदास की गई और विश्व मंगल की कामना की गई। अमेरिकी संसद के इतिहास में पहली बार सिख धर्म की प्रार्थना संसद के अंदर गाई गई है।