India-Canada Vivad: कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau को Bharat से पंगा लेना पड़ा महंगा !

India-Canada Vivad: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल में वहां की संसद में बोलते हुए ये आरोप लगाया था कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है.इसी बीच बौखलाए कनाडा ने वहां एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया.भारत ने भी कनाडा के इस सफेद झूठ का जवाब देते हुए तुरंत बयान जारी करके ट्रूडो और वहां की सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.कनाडा की इस बेतुकी हरकत का भारत ने भी बेबाकी से जवाब दिया.अब भारत ने भी यहां तैनात कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया और पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कह दिया