भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब इसे लेकर 19वें दौर की बातचीत हुई है. सैन्य स्तर की इस बातचीत के खत्म होने के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया, जिसमें तमाम तरह की जानकारियां दी गईं. हालांकि करीब 17 घंटे तक चली इस कमांडर स्तर की बातचीत में कोई भी ठोस समाधान नहीं निकल पाया. कई मुद्दों को लेकर अब भी टकराव की स्थिति बनी हुई है.