India-China विवाद के बीच Kashi से उठी चीन के खिलाफ आवाज| Hindi News

तवांग में चीनी सेना की नापाक हरकत से बाद पूरा देश गुस्से में है. चीन को लेकर विरोध की आग धर्म नगरी काशी तक पहुंच गई. वाराणसी में लोगों ने चाइनीज सामान के बहिष्कार की मुहिम छेड़ दी है. तवांग झड़प से गुस्साए लोगों ने हाथों में गंगा जल लेकर चाइनीज सामानों के बहिष्कार की प्रतिज्ञा ली.