India in UN on PoK : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. दुनिया के सामने पाकिस्तान की भारत के हाथों एक बार फिर फजीहत हुई है. पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने कश्मीर को लेकर जो झूठी बयानबाजी की उसका भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत जवाब देते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को एक बार फिर से बताया है कि पाकिस्तान आतंकपरस्त देश है.पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए भारत ने कहा कि वो पीओके को खाली करे और तकनीकी कुतर्क में उलझने के बजाय मुंबई आतंकवादी हमलों के अपराधियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करे जिनके पीड़ित 15 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं.