भारतीय सेना की तरफ से 155एमएम/52 कैलिबर वाली टो गन सिस्टम यानी तोपों को खरीदने के लिए नया अनुरोध रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। माना जा रहा है कि इजरायल की कंपनी एल्बिट को यह मौका मिल सकता है। कंपनी की तरफ से तैयार एथोस हॉवित्जर सिस्टम के लिए सेना को पेशकश की जा सकती है। एथॉस युद्ध के मैदान में गेमचेंजर होने की काबिलियत रखता है।