India Middle East Europe Economic Corridor से किसका फायदा किसका नुकसान?
India Middle East Europe Economic Corridor से किसका फायदा किसका नुकसान? हाल ही में भारत की अध्यक्षता में G-20 Summit संपन्न हुआ. इस समिट के दौरान कई राष्ट्रों के राष्ट्रध्यक्ष और कई हजारों विदेशी मेहमान शामिल हुए. इस समझौते पर भारत में हुई G-20 समिट से अलग एक ऐतिहासिक फैसला हुआ जिसने दुनिया में भारत की भागीदारी के कई दरवाजे खोल दिए हैं. भारत, मिडिल ईस्ट और यूरोपीय देशों के बीच एक मेगा प्रोजेक्ट को लेकर सहमति बनी है. इस प्रोजेक्ट का नाम 'इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडर' रखा है. इस कॉरिडोर की मदद से भारत से यूरोप तक रेल और जहाज के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा. इस कॉरिडोर के बनने से भारत को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है. इस कॉरिडोर के बन जाने से 40 फीसदी से भी कम समय में भारतीय सामान यूरोप पहुंच सकता है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited