India को अकड़ दिखाना Pakistan को पड़ा भारी

Pakistan की अर्थव्यव्स्था पुरी तरह चरमरा चुकी है, दुनिया से भीख मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा लेकिन पाकिस्तानी हुकमरानों की अकड़ देखिये कहते हैं न रस्सी जल गई पर बल नहीं गया,अंतर्रष्ट्रीय मंचों से न जाने किस मुंह से अपने देश की तारीफ करते नहीं थकता वही पाकिस्तान जहां आतंकियों को पाला पोसा जाता है, वो पाकिस्तान जो Hafiz Saeed जैसे दहशतगर्दों की पनाहगाह बना है. पाकिस्तान के इन्हीं आतंकी मंसूबों को चोट पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने Jammu Kashmir से अनुच्छेद 370 क्या खत्म किया, पाकिस्तान ने इस फैसले के विरोध में भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए. अकड़ में पाकिस्तान ने ऐसा कर तो लिय लेकिन आज उसे ऐसा पछतावा हो रहा है कि वो अपने को माफ नहीं कर पा रहा होगा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited