India-Russia Relation पर Russian Ambassador Denis Alipov की ये बातें Pakistan को निराश कर देगी

Russia पाकिस्तान की वजह से भारत के साथ अपने रिश्ते में किसी भी तरह की खटास नहीं चाहता है. रूस ने एक बार फिर साफ किया है भारत उसके लिए ज्यादा अहम है. इस्लामाबाद के साथ भी उसके संबंध हैं लेकिन वह सीमित हैं. भारत- रूस संबंधों को लेकर Russian Ambassador Denis Alipov ने बड़ा बयान दिया है. रूसी राजदूत ने ये भी कहा कि भारत के लिए रूस ने पाकिस्तान के साथ अपने रक्षा संबंधों का गला घोंट दिया है. उन्होंने आगे कहा कि रूस कभी भी कुछ ऐसा नहीं करेगा, जिससे भारत को नुकसान पहुंचे.