India में SCO summit अब Virtual Format में क्यों होगा?

India में SCO summit अब Virtual Format में होगा. भारत इस बार Shanghai Cooperation Organisation यानी SCO की बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. चार जुलाई को इसकी बैठक होनी थी. इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को हिस्सा लेना था. इनमेंChinese President Xi Jinping , पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे नेता शामिल होते. लेकिन अब भारत ने 4 जुलाई को वर्चुअल रूप से एससीओ समिट की मेजबानी करने का फैसला किया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited