India के प्रति Turkey में बदलाव के मिलने लगे संकेत

Earthquake ने Turkey-Syrea में भयंकर तबाही मचाई है. कभी कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत को कोसने वाले तुर्की पर जब मुसीबत की मार पड़ी है तो भारत ही उसका सबसे बड़ा मददगार बनकर सामने आया है. तुर्की की इस मुश्किल घड़ी में PM Narendra Modi मदद के लिए आगे आए हैं. भारत तुर्की की हरसंभव मदद कर रहा है. राहत सामग्री के साथ भारत की ओर से पहला विमान 6 फरवरी की रात ही रवाना कर दिया गया था. वहीं मदद के लिए भारतीय सेना भी आगे आई है. लेकिन देखा जाए तो भारत और तुर्की के रिश्ते अच्छे नहीं रहे और पाकिस्तान हमेशा ही दोनों देशों के रिश्तों के बीच कांटे की तरह रहा. लेकिन अब भारत की मदद पाकर तुर्की के रवैए में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. तुर्की अब भारत को अपना सच्चा दोस्त बता रहा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited