India के Vijay Kumar की Turkey भूकंप में मौत, OM के Tatoo से हुई पहचान
Turkey और Syria में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं और हजारों लोग बेघर हैं.वक्त जैसे जैसे बीत रहा है मलबे से लोगों के जिंदा निकलने की संभावना कम होती जा रही है. ध्वस्त हुए घरों के मलबे से बड़ी संख्या में शवों का मिलना जारी है. इस दौरान लापता एक भारतीय नागरिक का भी पता चल गया है. मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले विजय कुमार का शव तुर्की के मलात्या शहर के होटल के मलबे से मिला है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited