Indian Air Force ने Pakistan-China सीमा पर तैनात किए S-400 Defence System,दुनिया में मंचा हड़कंप
Israel औरPalestine में जारी जंग के बीच भारतीय वायुसेना ने एक ऐसा कदम उठा है जिससे पूरी दुनिया में हलचल मच गई है. जी हां, भारतीय वायु सेना ने चीन और पाकिस्तान के साथ लगती सीमाओं पर S-400 की तीसरी यूनिट तैनात कर दी है. भारत और रूस के बीच पांच एयर डिफेंस सिस्टम का करार है. बाकी के दो एयर डिफेंस सिस्टम के लिए अंतिम वितरण कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए भारतीय और रूसी अधिकारी जल्द ही मिलने वाले हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited