Indian Army ने LAC पर China को टक्कर देने का बना लिया है सॉलिड प्लान!
चीन की सीमा से सटे हिमालयी इलाके LAC पर बीते तीन साल से भारतीय सेना सर्दियों में भी तैनात रहती है. इस साल चीन के साथ सटी 872 किमी LAC पर भी सेना तैनात रहेगी. यहां पर बाकी महीनों में भी तापमान -10 डिग्री रहता है लेकिन दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच इसका तापमान घटकर -30 डिग्री तक हो जाता है. सेना से जुड़े लोगों का कहना है कि यहां पर पहला सवाल दुश्मन से लड़ने का नहीं बल्कि खुद को जीवित रखने का होता है. दुश्मन से लड़ाई दूसरे नंबर पर आती है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited