Indian Army की मदद पर पर क्या बोले Turkey के लोग ?
Indian Army in Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय सेना शानदार काम रही है. इसका गवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वह तस्वीरें हैं जो लोगों के दिल को छू ले रही हैं. अब तुर्की के एक नागरिक ने यहां तक कहा है कि भारत से आई टीम उनके लिए सिर्फ दोस्त नहीं. बल्कि उससे भी बढ़कर भाई-बहन की तरह हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited