Indian Democracy पर Rahul Gandhi ने बताया खतरा तो BJP ने अब घेर लिया

US Visit पर गए Rahul Gandhi ने Indian Democracy पर खतरा बताया था, जिसका अमेरिका ने उन्हें करारा जवाब. United States NSC Coordinator for Strategic Communications John Kirby ने कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. जो कोई भी भारत जाता है इसे महसूस कर सकता है. लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती को लेकर चर्चा आगे भी होती रहेगी. 'हम अपने दोस्तों के साथ अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए शर्माते नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है. किर्बी के इसी बयान पर Bjp Spokesperson Zafar Islam ने राहुल गांधी को घेर लिया है.