क्या आपको पता है भारत के मंदिरों की संपत्ति और कमाई के आगे कई देशों की अर्थव्यवस्था बौनी दिखती है? इन मंदिरों में पड़े धन के आगे पड़ोसी देश पाकिस्तान की जीडीपी भी हांफती दिखती है. यानी एक साल में पाकिस्तान में पैदा होने वाले सभी सामानों और सेवाओं की कुल वैल्यू से इन मंदिरों की संपत्ति की तुलना हो सकती है.