Indore: गुंडों के मकान पर चला Police प्रशासन और Nagar Nigam का Bulldozer

इंदौर में गुंडा अभियान के तहत पुलिस प्रशासन व इंदौर नगर निगम द्वारा अपराधियों के मकानों को किया जमींदोज, कनाडिया थाना पुलिस के पत्र के आधार पर निगम की कार्रवाई. कुख्यात अपराधी सद्दाम और शोएब के मकान पर चला निगम का बुलडोजर. पिछले दिनों गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर सद्दाम और शोएब ने अपने साथियों के साथ कार में बैठे परिवार पर कर दिया था चाकू से हमला, हमले में दूल्हे की मौत. सद्दाम और शोएब के खिलाफ कई थाने में दर्ज है प्रकरण.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited