INS Vindhyagiri: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Indian Navy को सौंपा नया युद्धपोत, ये हैं खासियतें!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अगस्त को कोलकाता में युद्धपोत 'विंध्यागिरि' को लॉन्च किया. विंध्यागिरी, भारत के प्रोजेक्ट 17ए का छठा जहाज है. जो नौसेना की ताकत को और ज्यादा बढ़ाने का काम करेगा. इन खास जंगी जहाजों को भारत में ही तैयार किया गया है. INS विंध्यागिरी अपनी क्लास का तीसरा वॉरशिप है, इसे कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने तैयार किया है. इस जहाज का नाम कर्नाटक की पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited