Iran के सर्वोच्च नेता Ayatollah Ali Khamenei का Hamas के लिए उमड़ा प्यार !

7 अक्टूबर की सुबह जब पूरा इजराइल नींद की आगोश में था तभी हमास ने इजराइल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागकर दुनिया में हड़कंप मचा दिया. इजराइल डिफेंस फोर्स और मोसाद को समझ भी नहीं आया कि आखिर अचानक हुआ क्या है.इजराइल और हमास के बीच इस जंग में अबतक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हैं.इजराइल-हमास जंग के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei का बयान सामने आया है.उन्होंने साफ कर दिय है कि इजराइल पर हमास के हमले में ईरान का कोई हाथ नहीं है. लेकिन इसके साथ ही ईरान की तरफ से एक हैरान करने वाला बयान भी सामने आया.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के हमास को साथ देने के इनकार के साथ उसने इजराइल पर हुए हमले पर खुशी जताई है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited