हिजाब को लेकर बवाल होना कोई नई बात नहीं है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में इसपर विवाद देखा गया है। ताजा मामला ईरान का है। जहां महिलाएं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और हिजाब जला रही हैं। आपको ये भी बता दें कि दुनिया के कई ऐसे देश हैं...जहां हिजाब बैन है#TimesNowNavbharatOriginal #TnnOriginal #IranHijabProtest