Iran Hijab Protest : प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी Iran सरकार, दशकों पुराने कानून में होगा बदलाव

Iran में कई महीनों से चल रहे Hijab विरोधी प्रदर्शनों के आगे आखिरकार वहां की सरकर ने घुटने टेक दिए हैं. हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.हिजाब को जबरन लागू कराए रखने के लिए ईरान सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार हुई महसा अमीनी से मोरैलिटी पुलिस ने जमकर क्रूरता की थी.आरोप है कि महसा अमीनी को इतना मारा-पीटा गया कि पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई थी और इसी के बाद ईरान में लोग सड़कों पर आ गए थे.#TimesNowNavbharatOriginals#IranHijabProtest#IranProtest

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited