Iran ने Israel के खिलाफ युद्ध के लिए Muslim वाली धमकी दी, Hamas से जुड़ने का ऑफर दिया

क्या इजराइल और हमास के बीच की जंग में दुनिया भर के मुस्लिम कूद पड़ेंगे? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि ईरान के प्रमुख नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई इसी कोशिश में हैं। बता दें कि टॉप ईरानी नेता ने खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर गाजा पर इजराइल के हमले नहीं रुके तो फिर दुनिया भर के मुसलमान इस जंग में उतरेंगे। खामेनेई ने कहा कि कोई भी दुनिया भर के मुसलमानों और ईरान की फोर्स को रोक नहीं पाएगा।