Iran की हार पर लोगों ने सड़कों पर उतरकर खूब मनाया जश्न, तस्वीरें हुईं Viral| World News

ईरान फीफा वर्ल्ड कप में अमेरिका के साथ हुए मैच में 1-0 से हार गया. लेकिन हिजाब विवाद के बीच ईरान में इस हार के बाद अनोखा जश्न मनाया गया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो दिखाते हैं कि ईरानी खुशी में सड़कों पर नाच रहे हैं. जश्न मना रहे हैं.देखें वीडियो.#Iran #HijabControversy #TimesNowNavbharatOriginals