Irani डायरेक्टर ने आखिर क्यों Kerala Film Festival में भेजे अपने कटे बाल ?

हाल में Iran की मशहूर फिल्म डायरेक्टर Mahnaz Mohammadi को 27वें केरल अंतरराष्ट्रीय Film Festival में Spirit of Cinema का Award दिया गया. हालांकि इस अवॉर्ड को लेने के लिए वो खुद इस समारोह में नहीं पहुंच पाईं और उन्होंने खुद की जगह अपने कटे हुए बालों को काटकर एक संदेश के साथ फेस्टिवल में भेजा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited