Islamic Countries जो थे कभी Pakistan के करीब आने लगे हैं Bharat के नजदीक. G-20 में एक अनोखी बात हुई कि इस्लामिक देशों के साथ भारत का रिश्ता एक अलग ही लेबल पर देखा गया. जैसे बांग्लादेश को समिट में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बहुत तवज्जो मिली. शिखर सम्मेलन ख़त्म होने के बाद Saudi Arabia’s Crown Prince Mohammed bin Salman सोमवार को भी भारत में ही रहे और ये उनका राजकीय दौरा था. इस दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कई द्विपक्षीय समझौते हुए. तीसरी अनोखी बात हुई कि कश्मीर से लेकर हर मुद्दे पर पाकिस्तान की हां में हां मिलाने वाले पाकिस्तान के मित्र देश Turkey ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।