Israel और Palestine के बीच एक बार फिर हालात बेहद नाजुक हो गए हैं. फिलिस्तीन के समर्थित संगठन Hamas ने इजराइल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट दाग दिए जिसके बाद दुनिया में हड़कंप मच गया. इस हमले में कई इजराइली नागरिकों की मौत की खबर है.बता दें कि कुछ दिन पहले ही हमास ने कहा था कि उसके पास अपने लड़ाकों को पैसे देने तक के लिए फंड नहीं है. मगर आज इस फिलिस्तीनी संगठन ने इजराइल में जो तबाही मचाई है वो किसी और तरफ ही इशारा कर रही है.आखिर हमास की पीछे से कौन मदद कर रहा है ?