Israel Air Strike in Gaza: टॉप फिलिस्तीनी आतंकी असेम अबू ढेर इजराइली बमबारी में ढेर
Israel Air Strike in Gaza:इजराइल-हमास जंग के बीच गाजा में इजराइली सेना की ओर से जबरदस्त बमबारी हुई है. इजराइली डिफेंस फोर्सस की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक में हमास का एयरफोर्स चीफ और नेवल कमांडो ब्रिगेड का हेड असेम अबू रकाबा मारा गया है. हमास की ओर से 7 अक्टूबर को किए गए इजराइल पर हमले का रकाबा मास्टरमाइंड था. इजराइली एयर स्ट्राइक में असेम रकाबा की मौत हो गई. बताया जाता है कि वो हमास के पैराग्लाइडर्स, ड्रोन का कमांडर था.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited