Israel Ceasfire: इजराइल 50 बंधकों के बदले सीजफायर के लिए तैयार
Israel Ceasfire: इजरायल और हमास के बीच लगभग डेढ़ महीने से युद्ध चल रहा है.इस जंग में दोनों ओर से अबतक करीब 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं.फिलिस्तीन को सबसे ज्यादा नुसकान झेलना पड़ा है. हमास का दावा है कि उसने 240 इजराइलियों को बंधक बनाया हुआ है.जंग के बीच इजराइल और हमास में जंग रोकने को लेकर समझौता होता दिख रहा है.इजरायल हमास के साथ सीजफायर करने को तैयार है.आखिरकार इजरायली कैबिनेट ने डील को मंजूरी दे दी है. 50 इजरायली बंधकों को हमास की ओर से रिहा किया जाएगा इसके बदले चार दिनों का सीजफायर इजरायल करेगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited