इजराइल और हमास की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस लड़ाई में अभी तक साढ़े 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायली सैनिकों ने हमास की संसद पर कब्जा जमा लिया है. वहीं हमलों के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार का पता नहीं लगा पाई है। पिछले हफ्ते ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या सिनवार पर तंज कसा था और उसकी तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की थी। नेतन्याहू ने आरोप लगाया था कि याह्या सिनवार हिटलर की तरह से छिपा हुआ है और गाजा की जनता लगातार परेशानी झेल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सिनवार अपने देश की परवाह नहीं कर रहा है