Israel के Haifa Port पर अब हुआ Gautam Adani का कंट्रोल ! | Hindi News | International News

Israel में Adani Group की सफल एंट्री हो गई है. Gautam Adani अडानी ने इजरायल के Haifa Por का अधिग्रहण किया है. उनकी कंपनी Adani Pprts पहले से ही भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है. अब हाइफा पोर्ट पर अगले 31 साल तक अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स का कंट्रोल रहेगा. इजरायल ने देश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक महत्व के हाइफा पोर्ट के निजीकरण के लिए पिछले साल टेंडर जारी किए थे, जिसमें दुनियाभर की कंपनियों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. गौतम अडानी ने सबसे महंगी बोली लगाकर इजरायल के ऐतिहासिक बंदरगाह को अपने नाम कर लिया था. #haifaportisrael#adanigroup#adaniport#gautamadani#israelipmbenjaminnetanyahu#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited