Israel के Haifa शहर का भारत से क्या है कनेक्शन?

Gautam Adani के Adani Group ने Israe के Haifa Por का अधिग्रहण किया है. उनकी कंपनी Adani Ports पहले से ही भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है. अब हाइफा पोर्ट पर अगले 31 साल तक अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स का कंट्रोल रहेगा. इजरायल के इस बेहद चर्चित हाइफा शहर से भारतीयों का सैकड़ों साल से गहरा संबंध रहा है. जिसका जिक्र Israeli PM Benjamin Netanyahu ने भी किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा सौ साल से भी ज़्यादा समय पहले और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वे बहादुर भारतीय सैनिक ही थे जिन्होंने हाइफा शहर को आजाद कराने में मदद की थी और आज एक बेहद मजबूत भारतीय निवेशक हैं, जो हाइफा पोर्ट को नए मुकाम पर ले जाने में हमारी मदद कर रहे हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited