इजराइल दुनिया का इकलौता यहूदी राष्ट्र। एक छोटा सा देश जिसके दुशमन तमाम मुस्लिम मुल्क हैं। एक ऐसा देश जो 1948 में जब अस्तित्व में आया तब से ही हमलों और युद्धों का सामना कर रहा है। मुस्लिम देश इजराइल के दुश्मने शुरुआती दिनों से ही हैं। इजराइल कई बार मुस्लिम देशों का आक्रमण झेल चुका है लेकिन हर बार अपनी मजबूत डिफेंस से वो भारी पड़ा। इजराइल और फिलिस्तीन का झगड़ा भी तब से ही है जब इजराइल नाम का यह देश वजूद में आया। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास इजराइल का दुश्मन नंबर 1 है। शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे इजराइल की फिजाओं में बारूद की गंध आने लगी। इजराइल पर हमास ने अभूतपूर्व हमला किया। महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे गए। लेकिन इस हमले में ईरान का नाम क्यों आ रहा है? देखें वीडियो में।