इजराइल में फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने युद्ध छेड़ दिया है। हमास के लड़ाके इजाराइल में भी घुस चुके हैं। इजराइल ने भी युद्ध की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री नेतनन्याहू ने घोषणा कर दी है कि इजराइल इज एट वॉर। भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। वो भारतीय जो इस वक्त इजराइल में मौजूद हैं उनके लिए बेहद जरूरी सूचना है ये। भारत सरकार ने एजवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि तमाम भारतीय मूल के नागरिक जो इस वक्त इजराइल में मौजूद हैं वो इजराइल सरकार के निर्देशों का पालन करें। युद्ध वाली जगहों पर जाने से बचें।